एटा, दिसम्बर 11 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ब्रज प्रांत की ओर से वार्षिक निरीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अतिथियों का परिचय एवं तिलक करवा कर स्वागत कराया। पर्यवेक्षक प्रोफेसर प्रभास्कर राय ने कहा कि जिस उम्र में हैं, वह आपके जीवन की शुरुआत है। आज जो सीख रहे हैं, सोच रहे हैं, जो कर रहे हैं। उन्हीं से भविष्य बनेगा। निरीक्षण टीम सदस्यों विद्या भारती की ओर से नामित पर्यवेक्षक, जन शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष, विद्वत परिषद के प्रांत संयोजक, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभास्कर राय, सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकलां प्राचार्य अमित चतुर्वेदी, हनुमान प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर प्राचार्य विजय लक्ष्मी, रतनलाल फूल कटोरी सरस्वती विद्या मंदि...