नई दिल्ली, मई 7 -- गर्मियों में लड़कियां अकसर चेहरे पर हल्का मेकअप करना ही पसंद करती हैं। लेकिन बात जब लिपस्टिक की होती है तो हर महिला चाहती है कि उसकी लिपस्टिक का रंग कुछ ऐसा हो, जो उसके चेहरे की रंगत को निखारकर उसे एक फ्रेश लुक दें। अगर आप गर्मियों के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स चुनना चाहती हैं, जो ज्यादातर हर स्किन टोन पर फबते हों, तो ये ब्यूटी टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।गर्मियों के लिए पसंद किए जाने वाले टॉप लिपस्टिक शेड्सकोरल कोरल शेड्स में गुलाबी और नारंगी का मिश्रण होता है, जो गर्मियों में चेहरे को ताजगी भरा लुक देता है। यह भारतीय स्किन टोन ज्यादातर गेहुंआ और गहरे रंग पर खूब जंचता है। इस तरह के शेड्स दिन के इवेंट्स या कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट रहते हैं। आप इस तरह के शेड को लंबे समय तक होंठों पर टिकाए रखने के लिए मैट या क्रीमी फ...