बरेली, सितम्बर 20 -- लघु उद्योग भारती बरेली इकाई ने शनिवार को विश्वकर्मा श्रमिक सम्मान समारोह का किया आयोजन कैंट विधायक और सांसद ने श्रमिकों का सम्मान कर उन्हें हर उद्योग की आत्मा और हृदय बताया फोटो :: 100 :: लघु उद्योग भारती की ओर से शनिवार को विश्वकर्मा श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बरेली, मुख्य संवाददाता। लघु उद्योग भारती की ओर से शनिवार को विश्वकर्मा श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने श्रमिकों को उद्योग की रीढ़ की हड्डी बताया। उन्होंने कहा कि हर उद्योग की आत्मा और हृदय श्रमिक ही होते हैं। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में कैंट विधायक ने श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। सांसाद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि भारत की ब...