बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। बिजली मुक्त और सोलर युक्त की ओर केंद्र सरकार का कदम है। केंद्र सरकार घर-घर सोलर सिस्टम पहुंचाने के साथ-साथ किसानों के नलकूपों को सोलर सिस्टम से संचालित कर रही हैं। इसके लिए तेज रफ्तार से काम किया जा रहा है। लोग ऑनलाइन आवेदन के लाभ ले रहे हैं। इसे देखते हुए सभी विभागों ने तय कर लिया है किसी भी उद्योग और अस्पताल, शिक्षण संस्थान आदि खोलने के दौरान सोलर सिस्टम को अनिवार्यता कर दी है। जिससे की बिजली की बचत की जा सके और सोलर को इस्तेमाल किया जा सके। विद्युत ऊर्जा की बचत के साथ सोलर ऊर्जा इस्तेमाल पर सरकार का फोकस है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर योजना अगस्त 2024 में लाई गई है। धरातल पर कार्य शुरू किया गया। जिले को दस हजार का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें 265 सिस्टम लगकर संचालित हो चुके हैं और सब्सडी ज...