प्रयागराज, नवम्बर 4 -- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से मंगलवार को नैनी स्थित एमएसएमई कार्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक निदेशक वैभव खरे ने एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं व आईपीआर के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान एसबीआई के नैनी शाखा के प्रबंधक ओम ने बिज़नेस रूल इंजन, मुद्रा लोन और प्री-अप्रूव्ड बिजनेस लोन जैसी बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उप महाप्रबंधक तुफैल अहमद और तरुण जग्गी (सचिव, ईस्टर्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) ने कहा कि हर उत्पादक को अपने ब्रांड की विशिष्ट पहचान बनाए रखने के लिए ट्रेडमार्क कराना आवश्यक है। वहीं इविवि के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीके घोष ने आईपीआर की भूमिका समझाई। नवदीप श्रीधर, आईपीआर अधिवक्ता ने पेटेंट, डिजाइन,...