नई दिल्ली, जून 19 -- मध्य पूर्व में जंग का तूफान और तेज हो गया है। इजरायली हमलों से सैकड़ों ईरानियों की जान जा चुकी है, इतना ही नहीं इजरायल ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को जान से मारने की तीसरी बार धमकी दी है। मिसाइल की बौछारों और बयानों से घायल ईरान ने अब साफ कर दिया है कि उसके जवाबी हमलों की कोई सीमा नहीं होगी। ईरानी सेना के शीर्ष अधिकारी और नए चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अब्दोलरहीम मूसावी ने गुरुवार को कहा कि अब हर इज़राइली ठिकाना उनके निशाने पर है और हमलों का सिलसिला लगातार चलेगा। उन्होंने कहा, "अल्लाह की मदद से हम ज़ायोनी शासन के हर ठिकाने पर हमला करेंगे। हमारे सामने अब कोई सीमा या रुकावट नहीं है।" यह धमाकेदार बयान उन्होंने उस समय दिया जब वह ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की एयरोस्पेस फोर्स के एक अहम ...