नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका प्रवासियों को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहा है। जानकारी के मुताबिक अब वह ऐसा डेटाबेस तैयार करने जा रहा है जिसमें अमेरिका आने या फिर यहां से जाने वाले विदेशियों की जानकारियों स्टोर की जाएंगी। इसमें बायोमीट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा और लोगों की तस्वीरें भी खींचकर सुरक्षित रख ली जाएंगी। कस्टम ऐंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि विदेशियों की तस्वीरों के साथ ही उनका फेशियल रिकग्निश्न डेटाबेस तैयार किया जाएगा। एयरपोर्ट, बंदरगहों और सीमाई इलाकों में इस सिस्टम को लगाया जाएगा। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि गलत दस्तावेजों के आधार पर अमेरिका आने वाले लोगों पर कार्रवाई सनिश्चि करने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है...