जामताड़ा, मई 3 -- हर आदिवासी गांव तक पहुंचेगी संताल सिविल रूल्स तथा संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन की जानकारी जामताड़ा,प्रतिनिधि। मांझी परगाना सरदार महासभा कुंडहित ईकाई की बैठक शुक्रवार को कुंडहित सिंचाई डाकबंगला में मांझी बाबा हराधन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संताल सिविल रूल्स 1946 तथा संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 को लेकर चर्चा की गई। मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की,मांझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा व महादेव हांसदा ने बताया कि संताल सिविल रूल्स 1946 तथा संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 को लेकर आदिवासी गांव के अगुआ मांझी बाबा,जोगमांझी बाबा,नाइकी बाबा ,प्राणिक बाबा,गोडेत बाबा तथा अन्य पदाधिकारियों की बीच जानकारी के लिए ले जाने का निर्णय लिया गया। कहा कि कुंडहित ब...