बलरामपुर, मई 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। योग सदियों पुरानी विधा है। इसका प्रयोग प्राचीनकाल से ही ऋषि-मुनी करते रहे है। योग के जरिए साधु-संत वर्षों तप करते रहे हैं। वर्तमान में योग एक क्रांति बन चुकी है। हर आयुवर्ग के लोग न केवल नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं, बल्कि योग के माध्यम से रोग भी भगा रहे हैं। यह बातें रविवार को तुलसीपार्क में आयोजित योग शिविर को संबोधित करते हुए योग गुरू डॉ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कही। योग गुरु डॉ वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि योग के जरिए कई लोगों ने न केवल रोगों को भगाने में सफलता पाई है, बल्कि योग ने लोगों की उम्र भी बढ़ा दी है। वर्तमान समय में भागमभाग जिदंगी में लोगों के पास केवल काम है, आराम नहीं। ऐसे में रोग बीमारियों का कहर तेज है। लोगों पर दवाओं का असर नहीं हो रहा है। ऐसे में योगाभ्यास ही एक मात्र विधा...