प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधरोपण का महाभियान बुधवार को होगा। इस बार 'एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधरोपण किया जाएगा। महाभियान की तैयारियों की समीक्षा जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने सर्किट हाउस में की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि हर अधिकारी कम से कम एक पौधा जरूर रोपे और इसकी देखभाल खुद करें। प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि जिले में 77 लाख 71 हजार 700 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रमुख सचिव ने शासन की मंशा के अनुरूप पौधरोपण के महत्व व स्वस्थ जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पौधरोपण की जिओ टैगिंग कर, उसे हरितिमा एप पर अपलोड करने के लिए कहा। साथ ही कह...