लखनऊ, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अधिकारियों व कर्मचारियों को आईजीओटी मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर कम से कम पांच-पांच ऑनलाइन कोर्स पढ़ने की सलाह मिशन निदेशक पुल्कित खरे ने दिए हैं। बुधवार को उन्होंने राजधानी स्थित मिशन मुख्यालय में आईजीओटी मिशन कर्मयोगी के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कहा कि इस पोर्टल पर 3700 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। कर्मी अपनी रूचि के अनुसार इसमें अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मिशन निदेशक ने कहा कि पारदर्शी ढंग से कार्य पूरा हो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना आवश्यक है। डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह पहल की है। मिशन कर्मयोगी के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों को डिजिटल साक्षरता दी जा रही है। जिससे वह डिजिटल उपकरणों का प्रयोग कर अपनी कार्य दक्षता और बढ़ा सकें। ऐसे में अधिकारी व कर...