नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- गुजरात की राजनीति में आज, यानी 17 अक्टूबर को एक बड़ा फेरबदल हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद का व्यापक विस्तार और पुनर्गठन किया गया। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए और पुराने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले, मुख्यमंत्री को छोड़कर पिछली कैबिनेट के सभी 16 मंत्रियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था, जिससे एक नई टीम के गठन का रास्ता साफ हुआ। इस विस्तार के साथ, मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित 26 सदस्य शामिल हो गए हैं।हर्ष संघवी- हर्ष संघवी ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है। वह गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और सूरत से विधायक हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई है।जीतेंद्र भाई वघान...