नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात में जोरदार हमला बोला। उन्होंने सुरेंद्र नगर जिले में 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते हुए गुजरात कैबिनेट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी ने हर्ष सांघवी को इनाम देते हुए सुपर सीएम बना दिया है और पटेल समाज का अपमान किया है। उन्होंने भूपेंद्र पटेल को डमी सीएम बताते हुए कहा कि जिसने खेड़ूतों पर केस करवाने, उन्हें जेल भिजवाने का आदेश दिया, बीजेपी ने उसी को ईमान देकर डिप्टी सीएम बना दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा, पहले गुजरात के सीएम थे भूपेंद्र पटेल। कैबिनेट बदला, उन्हें सीएम से डमी सीएम बना दिया। अब उनकी नहीं चलती। अब हर्ष सांघवी सुपर सीएम है। उन्होंने पटेल समाज का अपमान किया है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं। कांग्रेस का बीजेपी के साथ गठबंधन ह...