मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- शहर के लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी आगरा रोड पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में जीआईसी मैनपुरी के हर्ष बाबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सैनिक स्कूल मैनपुरी के श्रेय यादव द्वितीय व सुदिती ग्लोबल एकेडमी के अभुद्या चौहान तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ दस प्रतिभागियों आकाश यादव, यशराज, राहुल, शिखर, उदिता और केशवम को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता द्वारा किया गया। कहा कि बच्चों के कंधों पर ही देश का भविष्य टिका है। शतरंज जैसे खेल जीवन में अनुशासन और कठिन परिस्थितियों से जूझने की कला सिखाते हैं। आलोक गुप्ता व डा. सुमंत गुप्ता द्वारा प्रथम विजेता हर्ष बाबू को 2100 रुपये, द्वितीय श्रेय यादव को 1500 रुपये तथा तृत...