नोएडा, फरवरी 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सख्त निर्णय लिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने सभी मैरिज होम संचालक को नोटिस जारी किए हैं। शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग होने पर आरोपी के साथ संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा बिना अनुमति शराब का सेवन, देर रात तक डीजे बजाना और अन्य गतिविधियों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। सेंट्रल जोन के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मैरिज होम संचालक को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यदि मैरिज होम के अंदर हर्...