गोपालगंज, नवम्बर 27 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर मठिया गांव में बीते सोमवार को एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस के बीच हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई थी। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने और हर्ष फायरिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शादी के अवसर पर डीजे पर डांस के दौरान सुनील राम, सुजीत गिरि और संजय सहनी मौजूद थे। दोनों आरोपी खुशी में बारी-बारी से कट्टा निकालकर फायर कर रहे थे। इसी क्रम में जब सुजीत गिरि दोबारा फायर कर रहा था। तब दुर्घटनावश गोली सुनील राम के पेट में जा लगी। पुलिस प्राथमिकी दर...