मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ पुलिस हर्ष फायरिंग की कई घटनाओं में कार्रवाई कर चुकी है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अन्नू रानी और उसके पति साहिल पर अपनी शादी में हर्ष फायरिंग का मुकदमा सरधना थाने में दर्ज कराया गया था। दोनों का फायरिंग करते वीडियो सामने आया था। इससे पहले सपा के पूर्व राज्यमंत्री मुकेश सिद्धार्थ और बेटे पर भी हर्ष फायरिंग मामले में केस हुआ था। पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए 11 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट भी भेजी। हर्ष फायरिंग की घटनाओं में शासन और डीजीपी मुख्यालय की ओर से सख्त कार्रवाई का निर्देश है। घटनाओं की जानकारी पर पुलिस स्वत: संज्ञान लेती है और मुकदमे दर्ज कराती है। सरधना में कुछ दिन पहले अन्नू रानी ने अपनी शादी में पति साहिल के साथ हर्ष फायरिंग की थी। वीडियो वायरल हो गई, पुलिस ने संज्ञान लिया और ...