मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हर्ष फायरिंग में गोली लगने से घायल विधायक के पीए विनोद कुमार दास के तीन साथियों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी निशानदेही पर मदरसा चौक के पास एनएच 28 के पास झाड़ी से मिली पिस्टल में मैग्जिन नहीं था। इस पर पूछताछ तीनों ने कहा कि घायल विनोद ही बता पाएगा कि मैग्जिन कहा रखा। मनियारी थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि समस्तीपुर के पटोरी थाना के धरमपुर निवासी अमोद कुमार उर्फ धीरू, मनियारी थाना के आगानगर निवासी रत्नेश कुमार और सीतारामपुर निवासी अनुज कुमार को जेल भेजा गया है। धीरू की पिस्टल से गोली चली थी। सीतारामपुर गांव में एक शादी समारोह में चार फायरिंग की गई थी। इसमें एक-एक गोली धीरू, दूसरा विनोद दास, तीसरा रत्नेश और चौथा अनु...