अलीगढ़, अप्रैल 27 -- फोटो: - क्वार्सी क्षेत्र में हुई घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, घटना को छिपाकर पुलिस को किया गुमराह - पकड़े गए आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल, पुलिस ने चार तमंचे किए बरामद अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में चार दिन पहले चाय की दुकान पर युवक को गोली मारने की घटना झूठी निकली। पुलिस ने शनिवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को तमंचों के साथ दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि घटना जवां क्षेत्र में हुई थी। हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगी थी। इसे छिपाकर आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया और झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। पकड़े गए आरोपी हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी शामिल हैं। इनसे चार तमंचे बरामद हुए हैं। यह घटना 24 अप्रैल को हुई थी। इसमें बताया गया था कि मौलाना आजाद नगर निवासी शमशाद अपने दोस्त...