बरेली, दिसम्बर 10 -- बरसेर। शिवपुरी बारात घर के सामने हर्ष फायरिंग के दौरान गोली मारकर युवक की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को शिवपुरी के अबरार की बेटी की बारात सुभाषनगर थाने के सिठौरा से आई थी, जिसमें गांव के अरविंद यादव, तस्लीम, यासीन और राशिद एक ही कार से आए थे। पिता निसार का आरोप था कि उसके बेटे रिजवान की इन चारों लोगों से बारात में कहासुनी हुई थी, तभी अरविंद ने तमंचा निकाल कर रिजवान के माथे में गोली मार दी, जिससे रिजवान की मौत हो गई। पुलिस ने चारों युवकों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने हत्यारोपियों की तलाश में टीम गठित की थीं, जिसमें थाना पुलिस व एसओजी शामिल थी। मंगलवार को थानाध्यक्ष विनोद सिंह को सूचना मिली कि आरोपी अरविंद बगिया चौराहे पर कही जाने की फिराक में खड़ा...