कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा कला गांव में भतीजे की शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से दो लाइसेंसी राइफल भी बरामद की है। जबकि अन्य असलहों की जांच प्रक्रिया जारी है। समारोह के दौरान आधा दर्जन से अधिक असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। सिरियांवा कलां गांव निवासी ग्राम प्रधान साजिद के चचेरे भाई का शादी कार्यक्रम था। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समर्थकों के साथ खुलकर हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान किसी ने फायरिंग का वीडियो बना लिया। हर्ष फायरिंग की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैल गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही थाना चरवा की...