हरदोई, फरवरी 17 -- सांडी, संवाददाता। तिलक समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग से घायल हुए अधेड़ का ट्रामा सेंटर में आपरेशन किया गया। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं इस घटना में दारोगा की तहरीर पर पुलिस प्रधान पर फायरिंग करने से अधेड़ के घायल होने में रिपोर्ट दर्ज कर फरार प्रधान की तलाश कर रही है। शुक्रवार की रात शुगवां के मजरा बढैयनपुरवा में दिनेश के पुत्र शुभम का तिलक समारोह में ग्राम प्रधान बलराम पाल ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से गांव का ही राजकुमार घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हल्का इंचार्ज शुभम पाण्डेय की तहरीर पर ग्राम प्रधान बलराम पाल पर हर्ष फायरिंग करने से अधेड़ के घायल होने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपित प्रधान की तलास में छापेमारी की है, लेकिन प्रधान भूमिगत बताया जा रहा हैं। गंभीर आरो...