रुडकी, अप्रैल 30 -- सिविल लाइंस कोतवाली में दूल्हा और उसके पिता समेत बैंक्विट हॉल मालिक के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया है। आरोप है कि शादी समारोह के दौरान दूल्हा ने हर्ष फायरिंग की थी। हर्ष फायरिंग की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि 24 अप्रैल को हरिद्वार रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में न्यू आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार वर्मा के द्वारा अपने बेटे धनंजय वर्मा की शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के दौरान हथियार से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कहा कि हर्ष फायरिंग को न तो शादी का आयोजन करने वाले मनोज वर्मा द्वारा रोका गया और न ही बैंक्विट हाल के मालिक विनय मित्तल निवासी आद...