बुलंदशहर, फरवरी 21 -- कोतवाली के गांव जैतपुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने से युवक के घायल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी देवेंद्र की पुत्री पूनम की मंगलवार रात गौतमबुद्धनगर के जेवर थाना क्षेत्र के गांव सिवारा से बारात आई थी। चढ़त के दौरान टप्पल थाना क्षेत्र के गांव जिकरपुर हाल निवासी अशोक नगर दिल्ली निवासी विजय सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की। जो विवाहिता के रिश्ते के चाचा खुर्जा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी कर्मवीर के पेट में जा लगी। गोली लगने से वहां अफरातफरी मच गई। लहूलुहान हालत में युवक को इलाज हेतु भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि झाझर चौकी प्रभारी गुरुवचन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...