मुंगेर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर में दो दिन पुर्व हथियार का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस के बयान पर सेवा के जवान गढ़ीरामपुर गांव निवासी सुलतान कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देश पर नयारामनगर थाना पुलिस ने जांच प्रारंभ की। वीड़िया में एक युवक राइफल से कभी खड़ा होकर तो कभी कुर्सी पर बैठकर फायरिंग करते दिखा। नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि जांच में फायरिंग करने वाले की पहचान गढ़ीरामपुर गांव निवासी सुलतान कुमार के रूप में हुई जो सेना का जवान है। पुलिस ने जब उसके घर पर छानबीन की तो वह घर पर नहीं मिला। पुलिस को बताया गया कि...