मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। शादी समारोह के दौरान दुल्हे की बग्गी पर चढकर पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मन्सूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियों में भाजपा नेता रजत गोयल दुल्हे की बग्गी पर चढकर पिस्टल से हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। भाजपा नेता ने एक के बाद एक तीन फायर किए। उसके बाद दुल्हे के हाथ में पिस्टल पकडवाकर फिर से फायरिंग की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। थाना मन्सूरपुर में भाजपा नेता के खिलाफ हर्ष फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस का कहना कि पिस्टल अगर लाइसेंसी है तो उसके...