लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय थाना क्षेत्र के अशोकधाम में 23-24 मई की रात्रि शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने लोदिया गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार लखीसराय थाना क्षेत्र के अशोकधाम मंदिर परिसर में 23-24 मई की रात्रि एक शादी समारोह हो रहा था। इसी दौरान जय माला के समय हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। शादी समारोह में हो रहे हर्ष फायरिंग की सूचना पुलिस को दिया गया। शादी समारोह में पुलिस के पहुंचने के बाद हर्ष फायरिंग तो बंद हो गया लेकिन पुलिस ने शादी समारोह के वीडियो क्लिप एवं मंदिर में लगे सीसीटीवी की गहराई से जांच की तो हर्ष फायरिंग की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शादी समारोह में शामिल रहे साबिकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह लोदिया निवासी किशुन ...