बक्सर, मई 4 -- सख्ती संचालकों से कहा कि शादी-विवाह में फायरिंग नहीं होनी चाहिए बुक कराने वाले से इस संबंध में फार्म भरवा लिया जाना चाहिए फोटो संख्या-19, कैप्सन- रविवार को नगर थाना में होटल संचालकों के साथ बैठक करते थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना में रविवार को शहर के होटल व मैरेज हॉल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मौजूद टाउन इंस्पेक्टर ने होटल व मैरेज हॉल संचालकों से कहा कि शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित होटल या मैरेज हॉल संचालक पर कार्रवाई होगी। शादी-विवाह की बुकिंग से पहले ही बुक कराने वाले से इस संबंध में फार्म भरवा लिया जाना चाहिए। साथ ही शराब की भी पार्टी नहीं होनी चाहिए। शराब पकड़े जाने पर होटल संचालक पर भी कार्रवाई होगी। बैठक में शहर के कई होटलों व म...