सहारनपुर, नवम्बर 24 -- शनिवार रात भाटखेड़ी रोड पर स्थित एक मैरिज हॉल में घुड़चढ़ी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में घायल हुए बैंड कर्मी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर के थाना छपार के गांव रई निवासी टिंकू ने पुलिस को बताया कि उसका भाई लाखन तल्हेडी बुजुर्ग के शंकर बैंड में बाजा बजाने का काम करता है। शनिवार को वह अपनी टीम के साथ एक शादी समारोह में भाटखेड़ी रोड स्थित एक मैरिज हाल में गया था। रात करीब 11:30 बजे घुडचड़ी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई हर्ष फायरिंग से उसके भाई को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने बताया कि घायल लाखन के भाई टिंकू की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है...