आगरा, जून 30 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस ने दष्ठौन की दावत के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगला हंसी गांव में दावत के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी, इसमें गोली लगने से बालक समेत दो लोग घायल हुए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए वांछित आरोपी मंजेश पुत्र नरेश निवासी नगला जयकिशन को शनिवार को नगला नरपति तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...