सहारनपुर, नवम्बर 3 -- क्षेत्र के गांव कस्बागढ़ में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से 11 वर्षीय बच्चा सूरज घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये बेहट सीएचसी में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे गम्भीर अवस्था के चलते जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। घायल बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कस्बागढ़ निवासी मदन के लड़के की रविवार की शाम बारात जानी थी। बारात जाने के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक एक गोली दीवार से टकराकर वहां खड़े 11 वर्षीय बच्चे सूरज पुत्र सोनू कुमार की टांग पर जा लगी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिये पहले बेहट सीएचसी में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्स...