मुजफ्फर नगर, मार्च 1 -- निकटवर्ती ग्राम खुसरोपुर में दूल्हे द्वारा घुड़चढ़ी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल होने की खबर को शनिवार को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेकर चरथावल पुलिस ने दूल्हे व उसके पिता केविरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर घुड़चढ़ी के दौरान कई अन्य युवकों द्वारा भी हर्ष फायरिंग की वीडियो क्षेत्र में वायरल हो रही है। चरथावल के निकटवर्ती ग्राम खुसरूपुर में गत 23 फरवरी की रात को खुसरोपुर निवासी अपूर्व त्यागी की शादी के दौरान हुई घुड़चढ़ी में दोस्तो के बीच अपनी खुशी जाहिर करते हुए घोड़ी पर बैठे हुए कई राउंड फायर करने की वीडियो सत्यम चौधरी नामक दोस्त के अकाउंट स्टेट्स द्वारा वायरल हुई थी। शुक्रवार देर रात वायरल वीडियो के समाचार को हिंदुस्तान ने शनिवार के अंक में छाप...