गया, जनवरी 21 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीतिक अध्ययन विभाग के छात्र हर्ष राज ने नई दिल्ली में भारत सरकार की ओर से आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 (वीबीवाईएलडब्ल्यू) में अपने विचार साझा किए। भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से 50 लाख युवाओं में से 3000 चयनित युवा प्रतिभागियों ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने विचार और समाधान प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम बहु-चरणीय एवं प्रतिस्पर्धात्मक रहा, जिसमें प्रतिभागियों के ज्ञान, नेतृत्व क्षमता और प्रस्तुतीकरण कौशल का मूल्यांकन क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पावरपॉइंट प्रस्तुति तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से किया गया। यूजी-पीजी एकीकृत पाठ्यक्रम के चौथे सेमेस्टर के छात्र हर्ष ने सभी चरणों में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए इस प्रत...