लखनऊ, जून 12 -- चार दिन से रात -रात भर बिजली गुल रहने हर्ष नगर और नाजिम नगर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रात 9:30 बजे लोगों ने हर्ष नगर तिराहे पर जाम कर दिया। मोहान रोड की दोनों लेन पर बल्लियां रख दीं। इससे कई किमी का लंबा जाम लग गया। इस बीच, बल्ली हटाकर निकल रहे एक युवक को पीट दिया। प्रदर्शन के दौरान नाजिम नगर और हर्ष नगर के लोगों ने बताया कि चार दिन से बिजली आवाजाही लगी है। रात-रात भर बिजली नहीं रहती। लोग सो नहीं पा रहे हैं। सुबह और शाम को भी बिजली नहीं रहने से पानी के लिए तरस गए हैं। बिजली अधिकारी फ़ोन नहीं उठाते। डीएम को फ़ोन करना पड़ता है। फिर भी आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। नाजमा बेगम, अमित राजपूत सौरभ वर्मा, प्रेम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात छह बजे एबीसी केबल में आग लग गई थी जिसको एक घंटे बाद सही किया जा सका। एक घंटे बिजली आई फिर पू...