बोकारो, मई 9 -- शिक्षा केवल ज्ञान का प्रसार नहीं, बल्कि भावनाओं की समझ और सामाजिक बोध का निर्माण भी है। इस कार्यक्रम से बच्चों में सामाजिक भावनात्मक कौशल को विकसित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल सामने आई है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि यह बच्चों को खुद को समझने, दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और कठिन परिस्थितियों से सकारात्मक ढंग से निपटने के लिए तैयार करता है। बोकारो जिले के 13 विद्यालयों में 3 उत्कृष्ठ विद्यालय और 9 ब्लॉक आदर्श विद्यालय शामिल हैं। इसमें स्वयं बच्चों ने मिलकर सामाजिक भावनात्मक कौशल कॉर्नर की स्थापना की है। यह कोई साधारण कोना नहीं, बल्कि बच्चों की भावनाओं का संवाद स्थल है। यहां बच्चे इमोजी चार्ट्स, भावना पत्तियों, विचार दीवारों और कैसा महसूस कर रह...