बिजनौर, फरवरी 20 -- चांदपुर में हर्ष हत्याकांड के विरोध में सैकड़ो युवाओं ने कैंडल मार्च नगर में निकला मृतक हर्ष के भाई शुभम वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। आपको बताते चले की नगर के मोहल्ला कायास्थान निवासी हर्ष वर्मा का शव क्षेत्र के गांव स्याऊ में सेवानिवृत्त होमगार्ड लेखराज के मकान में भूसे के कमरे में कपड़े में लिपटा शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई शुभम वर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सेवानिवृत्ति होमगार्ड लेखराज उसका पुत्र लवी और अन्य के खिलाफ हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी लवनीश ऊर्फ लवी तुषार कुमार भूपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था उनके पास से चापड़ भी बरामद की थी। हत्याकांड में दो आरोपी लेखराज आदित्य राठी अभी भी फरार है। हर्ष हत्याकांड को लेकर हर्ष के...