आगरा, जून 9 -- मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के मैदान पर विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे आनंद शर्मा एवं निशात हुसैन स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग में सोमवार को विविधा क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स विजार्ड क्लब को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आयोजन सचिव मधुसूदन मिश्र ने बताया कि विविधा अकादमी ने टॉस जीतकर पहले स्पोर्ट्स विजार्ड क्लब को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। स्पोर्ट्स विजार्ड क्लब ने दिव्यांश अग्रवाल के 28, आयुष कुमार के 10 रन की मदद से 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 54 रन का छोटा स्कोर बनाया। विविधा अकादमी के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्ष बधोरिया ने 4, प्रद्युम्न ने 2, विनीता बघेल, आर्यन चौहान व प्रियांशु राजपूत ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विविधा अकादमी ने आर्यन चौहान के नाबाद 24, वंशिका रघुवंशी के 12, ऋषभ राठ...