पाकुड़, मई 12 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। श्री महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 141 वीं पावन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पाकुड़ सत्संग आश्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। रविवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद सत्संग एवं प्रवचन एवं ग्रंथ पाठ हुआ। स्वामी सदानंद बाबा उर्फ बंगाली बाबा एवं छोटेलाल बाबा ने गुरु देव की महिमा बताई एवं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके बहुत सारे संस्मरण भी बताए। जिससे उनके शिष्य एवं सभी श्रद्धालु बहुत लाभान्वित हुए और आगे भी गुरु परंपरा को निभाने के लिए प्रेरित हुए गुरु के ज्ञान को धारण करने का सभी ने संकल्प लिया। कहा कि गुरु के ज्ञान के बिना अज्ञान का अंधकार नहीं मिट सकता है और संसार रूपी भवसागर नैया से पार होने के लिए गुरुदेव खेवईया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...