मथुरा, दिसम्बर 10 -- मानवाधिकार मिशन के आर्य नगर स्थित जिला कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पदाधिकारियों की बैठक एवं मिशन के उद्देश्यों पर चर्चा के साथ हुई। इस दौरान संगठन की उपलब्धियों को याद करते हुए मानवाधिकार संरक्षण को लेकर मिशन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और मिशन की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, वेदराम शर्मा, विपिन त्यागी, रणवीर चौधरी, विष्णु शर्मा, नवीन कुमार, गिरधारी, काकुल भारद्वाज, कमल चौधरी, बंटी, सुनील और चुन्नीलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...