बिजनौर, अगस्त 10 -- कोतवाली देहात। कोतवाली देहात क्षेत्र में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई को राखी बांधकर उन्हें लम्बी उम्र का आशीर्वाद दिया। शनिवार की सुबह से ही बहन अपने भाईयों के घर पहुंचनी शुरू हो गई थी। कोतवाली देहात क्षेत्र में भी रक्षाबंधन का त्यौहार पर बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांध कर एवं तिलक कर उनके दीर्घायु की कामना की। कस्बे और क्षेत्र के मार्ग पर आने जाने के वाले वाहनों में भारी भीड़ देखने को मिली। कस्बे के मुख्य चौराहे पुलिस मुस्तैद रही तथा सभी चौराहों पर जाम लगने पर वाहनों को निकाला गया । पूरा दिन कस्बा जाम की चपेट में रहा। नहटौर तिराहा, नजीबाबाद तिराहा, बिजनौर मार्ग और नजीबाबाद मार्ग पर गौसपुर तिराहे तक जाम की स्थिति बनी रही। कई बार जाम पर नियंत्रण पाने के ...