मैनपुरी, जुलाई 2 -- कटरा स्थित अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नेमिनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। पाठशाला प्रणेता मुनि अनुमान सागर के सानिध्य में प्रातः भगवान नेमिनाथ व मूलनायक अजीतनाथ भगवान का अभिषेक 108 कलशों से इंद्र द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया। शांतिधारा करने का सौभाग्य पंडित अनंत कुमार जैन, अक्षय, शुभम जैन, राजकुमार, अभिषेक जैन को मिला। विधानाचार्य पंडित कमल कुमार जैन के निर्देशन मे संगीतमय पूजन में अर्घ समर्पित किए गए। भगवान नेमिनाथ को निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का सौभाग्य श्रवण कुमार जैन, रामकुमार, अभिषेक जैन, डा. सौरभ जैन व साधना जैन परिवार को मिला। विधानाचार्य ने नेमीनाथ विधान का शुभारंभ किया। माड़ने पर जिनवाणी विराजमान करने का सौभाग्य नीलांजना जैन को मिला। विधान में चार वलय के माध्यम से 135 अर्घ अर्पित किए ...