अमरोहा, फरवरी 3 -- शहर में कई स्थानों पर बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से हवन संपन्न हुआ। प्रसाद वितरित किया गया। बसंत पंचमी के बारे में वक्ताओं ने जानकारी भी दी। रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिनिधि मंडल भारत भूषण अग्रवाल, ऋषि बाला, विनीता गर्ग के द्वारा वैदिक ऋचाओं एवं वेद मंत्रोचार के साथ-साथ यज्ञ हवन कर मां सरस्वती की पूजा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कपिल कुमार सिंघल, अध्यक्ष पपिल केशव गर्ग, उपाध्यक्ष शलभ सिंघल, प्रधनाचार्य रामदाश शर्मा, अनुपम सिंघल, सुमित अग्रवाल, कृपाल सिंह, प्रियंका शर्मा, प्रीति चौहान, रिंकी शर्मा आदि मौजूद रहे। ज्ञान भारती इंटर कालेज में स्वर की देवी वीणावादनी मां सरस्वती का पूजन व श्रृंगार विद्यालय के प्रधानाचार्य पीजी गोस्वामी व प...