प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया। प्रधानाचार्य एवं अन्य सहित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं विद्यालय में लगी दो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद पं मुनीश्वर दत्त उपाध्याय एवं पूर्व विधायक पं. रामराज शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य संगम लाल शुक्ला ने कहा कि भारत में प्राचीनकाल से ही गुरु शिष्य की परंपरा का बहुत अधिक महत्व रहा है। यहां गुरुओं को हमेशा से विशेष स्थान दिया गया है। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के पूर्व हिंदी प्रवक्ता राजेश्वरी प्रसाद खरे ने की। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा अपने गुरु को मात...