मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। सिद्ध संत श्री सहजू राम (दगड़े वाले बाबा) तेवतिया समाज का पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को रंगोली उत्सव मंडप में आयोजित किया गया। शुभारंभ पुरोहित रणधीर शास्त्री द्वारा किए गए दैनिक यज्ञ के साथ हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष वीरबोस तेवतिया और वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नरेश, नीलम, अनिता, रुचि सिंह, सुषमा, प्रीति, शालू, बबीता, पूनम, स्वाति, मणि और मेघा ने बाबा की आरती की। इसके बाद सभी ने पहलगाम नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सम्मेलन में आए ओज कवि कुलदीप ललकार, हास्य कवि लटूरी लठ, कवि बाबू सिकरवार धौलपुर, कवयित्री तुषा शर्मा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्ष वीरबोस तेवतिया ने कहा कि हम सभी को इसी तरह संगठित होकर समाज को आगे बढ़ा...