प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। रक्षाबंधन का पावन पर्व शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बहनों ने विधिविधान से भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और मंगल कामना की। भाइयों ने बहनों को स्नेहपूर्व उपहार भेंटकर सर्वमंगल कामना की। पर्व को लेकर घरों में काफी उत्साह है। बाजार में मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बहनें मायके में जाकर भाइयों को राखी बांध रहीं हैं। सामाजिक, संस्कृतिक संस्थाओं की ओर से सामूहिक रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। धनुहा स्थित ब्रह्माकुमारी सद्भावना केंद्र में बहन मनोरमा देवी ने विशिष्ट लोगों को राखी बांधकर कर आशीर्वचन प्रदान किया। अपने संबोधन में दीदी ने कहा कि बहनों की ओर से भाई की कलाई पर बांधा गया रक्षा सूत्र केवल एक रेशम का धागा नहीं बल्कि संसार की समस्त स्त्रियों की तरफ से पुरुषों...