शाहजहांपुर, सितम्बर 5 -- परौर इलाके के जरौली, कौंही में भी अपने नबी की यौमे पैदाइश की खुशी में हर साल की तरह एक शानदार जुलूस ए मोहम्मदी निकाला।जुलुस ए मोहम्मदी मदरसा सकलैन बशीरुल उलूम से शुरू होकर गांव से घूमता हुआ इमामबाड़े पहुंचता है वहां से फिर हुसैनी गली से फिर मदरसे में पहुंचता है और फातिहा होकर तबर्रुक बांटा जाता है।जुलूस ए मोहम्मदी में तमाम लोग एवं नन्हे मुन्ने बच्चे इकट्ठा होकर इस्लामी झंडे लेकर जुलूस निकालते हैं। जिसमें लब्बैक या रसूल अल्लाह,सरकार की आमद मरहबा,आ गया वो गया नूर वाला आ गया की चारों तरफ़ से सदाएं गूंजती रहती है।इमाम अनीस रज़ा, बच्चन खां, बाबू खां, सरफली खां, हाफिज गुलामे गौस कादरी, मतलूब खां, लल्ला खां सकलैनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...