औरैया, नवम्बर 4 -- नगर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व की पूर्वसंध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर गुरु भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु नानक देव जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह सोढी ने छात्रों को संबोधित करते हुए गुरु नानक देव जी के जीवन, उपदेशों और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन से समाज को समानता, सेवा और सद्भाव का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में समाज से बुराइयों का अंत और मानव सेवा का संदेश दिया। वे हमेशा प्रेम, समानता और सद्भाव का मार्ग दिखाते रहे। प्रधानाचार्य ने बच्चों से गुरु नानक देव के उपदेशों सबका भला सोचो, सेवा ...