बाराबंकी, अगस्त 24 -- बाराबंकी। धन धन श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी का प्रथम प्रकाश पर्व रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा लाजपतनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही गुरूद्वारे में हर्षोल्लास का माहौल था। सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। आज का दिन सिख इतिहास का बहुत ही पवित्र और ऐतिहासिक दिन माना जाता है। दसवें गुरु गुरुगोबिन्द सिंह जी ने नांदेड़ महाराष्ट्र में यह आदेश दिया था कि उनके बाद कोई और मानव गुरु नहीं होगा। उन्होंने पवित्र ग्रंथ जिसमें गुरु नानक देवजी से लेकर गुरु अर्जुन देव जी तक की वाणी और संतो की वाणी संग्रहित थी में नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की वाणी जोड़कर उसे सम्पूर्ण रूप दिया। इसी को गुरुग्रन्थ साहिब जी कहा गया। यही दिन गुरुग्रन्थ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। श्...