प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- नाजरेथ अस्पताल का स्वर्ण जयंती समारोह शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। सेंट जोसेफ कॉलेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अस्पताल की उपलब्धियों, चिकित्सकीय उत्कृष्टता और सामाजिक सरोकार को याद किया गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रेव. मोन्सिग्रगोर रेजिनाल्ड डीसूजा, रेव. फ्र. केके एंटनी और सिस्टर रेशमा मैथ्यू यूएमआई रहीं। अध्यक्षता बिशप मोस्ट रेव. लुईस मास्कारेन्हास ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि नाजरेथ अस्पताल चिकित्सा के साथ करुणामयी सेवा व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव प्रति समर्पित रहा है। विशप मास्कारेन्हास ने कहा कि नाजरेथ अस्पताल की नींव करुणा और समावेशिता पर रखी गयी है। इसी भाव के साथ अस्पताल पहचान कायम किए हुए है।...