बिजनौर, मई 10 -- वालिया ग्लोबल एकेडमी में वीरता और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यालय प्रबन्धक समीति के सदस्य कमलकांत वालिया, इंदुवालिया, रमाकांत वालिया, रुचिका वालिया एवं प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। ऑनस्टी हाऊस के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, छात्र शिवांश ने विचार रखे और असना रहमान मे कविता प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने बताया कि महाराणा प्रताप केवल योद्धा नहीं थे बल्कि भारतीय आत्मसम्मान के प्रतीक थे। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। संचालन छात्रा अरिबा ने किया। चंचल चावला के निर्देशन में छोटे बच्चों ने 'आओ बाजार समझे' गतिविधि का आयोजन कियाञ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...